October 21, 2025
Hamari Duniya
دہلی

शिक्षा मे किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिये फारूक सिद्दीकी को मिला सरकारी सम्मान!

Farooq Siddiqui
इस सम्मान के लिये सरकार व शिक्षा विभाग का शुर्किया, देश निर्माण मे  हमारा योगदान हमेशा जारी रहेगा: फारूक सिद्दीकी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के द्वारा लाई गयी नई शिक्षा नीति ( NEP 2020) जिसमे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों मे शैक्षणिक व अन्य इंफ्रास्ट्रॅक्चर इत्यादि मे सुधार और मदद के लिये गैर सरकारी एक्सपर्ट की स्वयं सेवाओ को भी विशेष महत्व दिया है ! इसी दिशा मे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे आज SCERT, शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह मे विगत कई वर्षो से सरकारी स्कूलों मे स्वयंसेवा भाव से काम कर रहे मशहूर शिक्षाविद् और समाजसेवी फारूक सिद्दीकी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया! ये सम्मान उन्हे शिक्षा सचिव व अन्य शिक्षा विभाग के अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्तिथि मे दिया गया और फारूक सिद्दीकी द्वारा स्कूलों मे शैक्षणिक व आधारभूत कार्यो मे किये जा रहे निरंतर सहयोग व कार्यो की सराहना की!

ज्ञात रहे फारूक सिद्दीकी व उनके साथी स्कूलों मे राइट टू एडुकेशन ( RTE) के तहत दाखिलो से लेकर प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी व रोज़गार दिलाने तक के सफर मे इन बच्चों का मार्गदर्शन व हर संभव सहयोग करते आ रहे है!

फारूक सिद्दीकी स्वयं सेवी संस्था खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष है जिसके द्वारा ये महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है साथ ही प्रोजेक्ट के अनुसार रोटरी इंटरनेशनल व ए एम पी जैसी अन्य संस्थाओ का भी वो सहयोग लेते है!

फारूक सिद्दीकी ने अवार्ड समारोह के बाद हमारे संवादता से बातचीत मे केंद्र सरकार का विशेष धन्यवाद दिया जिसमे उन जैसे स्वयंसेवकों व संस्थाओ को अधिकारिक तौर से जुड़ने का ससम्मान मौका मिला, उन्होंने दिल्ली सरकार व शिक्षा विभाग की टीम का भी शुक्रिया किया! फारूक सिद्दीकी ने ये अवार्ड अपनी टीम, परिवार के साथ न स्कूलों और कॉलेजों के उन सभी बच्चों को समर्पित किया जो तक अपने लगन से आज कामयाबी की तरफ बढ़ चुके है या उस दिशा मे लगन से प्रयासरत है! उन्होंने कहा कि वो लगातार ज़रूरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इस दिशा मे कार्यरत रहेंगे!

Related posts

ہندو، سکھ اور بودھ دلتوں کی طرح مسلم دلتوں کو بھی ایس سی کٹیگری میں شامل کیا جائے:آل انڈیا یونائیٹڈ مسلم مورچہ کا مطالبہ

Hamari Duniya

انڈین یونین مسلم لیگ نے اتراکھنڈ میں مہا پنچایت بلانے والے کیخلاف سخت کارروائی کا مطالبہ کیا

Hamari Duniya

Independence Day 2024 ملک کی مجموعی ترقی کے لیے اہل وطن کا مذہبی اتحاد ضروری ہے:بھائی مہربان قریشی

Hamari Duniya